इस हफ्ते फिर बढ़ी सोने की चमक, लेकिन चांदी हजार रुपए से ज्यादा सस्ती

इस हफ्ते फिर बढ़ी सोने की चमक, लेकिन चांदी हजार रुपए से ज्यादा सस्ती

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते के बाद इस हफ्ते भी सोने की चमक बढ़ी है। हालांकि चांदी इस हफ्ते सस्ती हुई है। ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewelers Association) की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना 438 रुपए महंगा होकर 47,863 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है जो इस हफ्ते से पहले 47,425 रुपए पर था। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सोना-चांदी और महंगे हो सकते हैं।

चांदी में आई गिरावट
चांदी के दाम में इस हफ्ते गिरावट आई है। इस चांदी 1,006 रुपए सस्ती होकर 68,789 रुपए पर पहुंच गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 69,795 रुपए पर थी। जून के आखिर में सोना 70 हजार प्रति किलोग्राम के पार निकल गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इस हफ्ते सोना चमका
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इस हफ्ते सोने में अच्छी बढ़त देखी गई है। सोना इस हफ्ते सोना 1,809 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। 5 जून को ये 1791 डॉलर के करीब था। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में यहां भी गोल्ड में तेजी आ सकती है।

सोने में बढ़ रहा निवेश
सोने में निवेश बढ़ने लगा है। जून महीने में गोल्ड ETF में 359.66 करोड़ का निवेश हुआ है। इससे पिछले महीने यानी मई में इसमें 287.86 रुपए का निवेश हुआ था। हालांकि अप्रैल में यह आंकड़ा 680 करोड़ रुपये रहा था। गोल्ड ETF एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड होता है, जो सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है। गोल्ड ETF की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है। हालांकि इसमें आपको सोना नहीं मिलता। आप जब इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के सोने के भाव के बराबर पैसा मिल जाएगा।

12 जुलाई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की चौथी सीरीज की बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी जो 16 जुलाई तक चलेगी। सरकार ने इसके लिए 4,807 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे RBI जारी करता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!