इटारसी। दीपावली (Diwali) की दूज के दिन शुभ मुहूर्त में पूजन के बाद शहर के व्यापारियों ने अपना कारोबार फिर से प्रारंभ किया। बाजार क्षेत्र में सुबह 10.52 बजे से 11.06 बजे तक शुभ मुहूर्त में पूजन करके व्यापार की शुरुआत की।
कृषि उपज मंडी (agricultural produce market) में मुहूर्त पूजन 20 नवंबर को होगा। व्यापारियों ने पूजन के बाद पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की गई। बाजार में सुबह 10.52 बजे से अनाज, किराना, सराफा, कपड़ा सहित अन्य कारोबारियों ने चावल लाइन सहित अपने अपने प्रतिष्ठनों के सामने आतिशबाजी करते हुए शुभ मुहूर्त में व्यापार शुरू किया। व्यापार शुरु करने पर सबसे पहले नमक की खरीदी की गई।