फोरलेन पर कार पलटी, इटारसी निवासी युवा व्यापारी की मौत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज रविवार की शाम करीब 6 बजे इटारसी (Itarsi) के एक युवा व्यापारी की कार फोरलेन (Fourlane) पर स्थित बाबई (Babai) जोड़ के पास पलट गयी। घटना में घायल युवा व्यापारी को तत्काल नर्मदा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) के मनोज सारन (Manoj Saran) ने बताया कि घायल युवा व्यावसायी नितिन गुजरानिया (Nitin Gujrania) की मौत अस्पताल आने से पूर्व हो चुकी थी, डेडबॉडी जिला अस्पताल (District Hospital) भेज दी गई है। शहर में उनकी दुकान को प्रकाश गुड़वाले के नाम से जाना जाता है।

देहात टीआई संजय चौकसे (Dehat TI Sanjay Choksey) ने बताया कि घटना शाम 6 बजे के आसपास की है, टीम जांच में गई है, अत: विस्तार से जानकारी उनके वापस आने के बाद ही पता चल सकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!