रीतेश राठौर, केसला। आदिवासी ब्लॉक (Tribal Block) में धर्म परिवर्तन (Change of Religion) कराने की अनेक खबरें मिलती हैं, लेकिन आज केसला निवासी सुनील ठाकुर की शिकायत पर केसला थाने (Kesla Police Station) में तीन लोगों के खिलाफ धारा 153 ए, 34, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (MP Religious Freedom Act) की धारा 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि तीनों आरोपी हिरासत में हैं, जबकि मामले में चार आरोपी बताये जा रहे हैं।पुलिस (Police) ने शिकायत पर रामशंकर उर्फ बंटी इक्का पिता हीरालाल इक्का, निवासी भूमकापुरा (Bhumkapura), विनोद भुसारे पिता अटल सिंह भुसारे मांदीखोह (Mandikhoh) और हरिकिशोर भुसारे पिता बिसराम भुसारे कोठीढोंह सारणी बैतूल (Kothidhonh Sarani Betul) के खिलाफ धारा 153 ए, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 (5) का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच एएसआई एमएल सूर्यवंशी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार केसला थाने में सुनील ठाकुर ने शिकायत दर्ज करायी है कि हिन्दू समाज के लोगों की धार्मिक भावना भड़काकर जबरन हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है। सुनील पिता गोपाल ठाकुर 32 वर्ष, निवास मोरपानी (Morpani) ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे वे अपने मित्र विष्णु सिरोरिया, महेश ठाकुर और नीलेश ठाकुर के साथ धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने पर मांदीखोह पहुंचा तो वहां संतोष बारस्कर उर्फ भूतू के घर के भीतर 15-20 लोग बैठे थे। वहां रामशंकर उर्फ बंटी पिता हीरालाल इक्का 21 वर्ष, नारायण पिता रामलाल उईके निवासी नागपुर, विनोद पिता अटल सिंह भुसारे 30 वर्ष निवासी मांदीखोह, हरिकिशोर पिता बिसराम भुसारे 28 वर्ष निवासी कोठीढोंह सारणी की उपस्थिति में नारायण पिता रामलाल उईके निवासी नागपुर (Nagpur) ईसाई धर्म का प्रसार करते हुए हिन्दू देवी-देवताओं एवं हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथ, हिन्दू धर्म को नीचा दिखाते हुए आपत्तिजनक बातें बतायी जा रही थीं और बाइबल (Bible,) को हिन्दू धर्म के ग्रंथों से श्रेष्ठ बताया जा रहा था। लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाया जा रहा था। नारायण पिता रामलला उईके के साथ रामशंकर उर्फ बंटी पिता हीरालाल इक्का, विनोद पिता अटल सिंह भुसारे, हरिकिशोर पिता बिसराम भुसारे भी हिन्दू धर्म को नीचा दिखाते हुए अपने धर्म की बढ़ाई करके लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे थे। इससे हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वे यह भी प्रलोभन दे रहे थे कि आपको जीवन में जो भी आवश्यकता होगी नि:शुल्क प्राप्त होगी, आप हमारे धर्म में आ जाओ। सुनील ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी भतीजी को भी भूमकापुरा का रहने वाला रामशंकर उर्फ बंटी धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था। सुनील ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।