सीबीआई की तीसरी बार रिया और शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) मामले में सीबीआई(CBI) ने लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती(Riya Chakraborty) और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती(Bhai Shouvik Chakraborty) से पूछताछ की है। इसके साथ ही सीबीआई की टीम सिध्दार्थ पिठानी और सैमुएल मिरांडा से पूछताछ जारी रख सकती है। खबरों की माने तो सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की बहन मीतू सिंह और प्रियंका सिंह से भी बयान दर्ज करेगी। खबर ये भी है कि प्रियंका पति सिध्दार्थ तंवर के भी बयान दर्ज करवाए जाएंगे। दरअसल, रिया चक्रवर्ती का कहना है कि सुशांत के साथ उनकी बहन रहे रही थी, लेकिन उनसे अभी तक कोई पूछताछ नहीं की गई है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद मुबंई के कुछ ड्रग डीलरों की जांच कर सकती है। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ ड्रस विक्रेताओं से पूछताछ भी की है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का पहलू सामने आने के बाद अब इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट भी जांच कर रही है। ऐसे में अब CBI और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मिलकर काम करना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!