केंद्रीय सामान्य प्रेक्षकों एवं पुलिस प्रेक्षक ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से आगामी विधानसभा निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए केंद्रीय सामान्य प्रेक्षकों एवं पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिले के सिवनीमालवा (Sivanimalwa) एवं होशंगाबाद (Hoshangabad) विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उदय नारायण दास (Uday Narayan Das) को तथा सोहागपुर (Sohagpur) और पिपरिया (Pipariya) के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुहास एस (Suhas S) को केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किया है।

चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवहरि मीना (Shivhari Meena) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं। नियुक्त केंद्रीय सामान्य प्रेक्षकों एवं पुलिस प्रेक्षक ने सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh) के साथ मतगणना केंद्र संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम (Divisional ITI Narmadapuram) का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन रखी जाने के लिए निर्धारित अलग अलग स्ट्रांग रूम (Strong Room) पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने मतगणना केंद्र पर काउंटिंग व्यवस्था, मीडिया रूम, कंट्रोल रूम, ओबेसर्वर कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से केंद्रीय प्रेक्षकों को जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत,उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!