इटारसी। मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। नर्मदापुरम संभाग का बैतूल जिला भी इससे अछूता नहीं रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला व बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। भोपाल संभाग के जिलों में तथा धार, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, देवास एवं आगर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा सिंगरौली, सागर, सीधी, दमोह जिलों में गरज के साथ वज्रपात एवं तेज हवा 30-40 किलोमीटर की गति से चलने की संभावना है।
भोपाल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा धार, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, सागर, सीधी, दमोह, देवास एवं आगर जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में रीवा, उज्जैन, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया।