इटारसी। मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। अनेक स्थानों पर मौसम विभाग ने कहीं-कहीं वर्षा या या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग ने वर्षा या गरज चमक के साथ इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चम्बल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना सागर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर एवं देवास जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें तथा इंदौर नर्मदापुरम, चम्बल संभागों के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर,मंडला, दमोह, शाजापुर, छतरपुर छिंदवाडा, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं देवास जिलों में। गरज के साथ बिजली चमकने / गिरने की संभावना जतायी है।
सावधानी के लिए चेताया
मौसम विभाग ने आमजन को किसी अनहोनी से बचने सतर्कता बरतने को कहा है, इसमें इलेक्ट्रानिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचें, अनप्लग कर दें, दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचे और पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। बज्रपात के समय अगर आप पानी मे है तो तुरंत बाहर आ जाएं।
पिछले चौबीस घंटे
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। जबलपुर, इंदौर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य, भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस राजगढ में दर्ज किया। न्यूनतम तापमानों में रीवा संभाग के जिलों में काफी बढ़े तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे उज्जैन, सागर, ग्वालियर एवं रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड में दर्ज किया।