
चंचल पटेल ने जिला अध्यक्ष से दिया इस्तीफा
इटारसी। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष चंचल पटेल ने आज जिलाध्यक्ष पद से अपना त्यागपत्र रामखेलावन पटेल अध्यक्ष, म.प्र कुर्मी क्षत्रिय समाज को दिया। श्री पटेल ने बताया कि समय की व्यस्तता के कारण वे सामाजिक कार्यों में समय नहीं दे पा रहें है। वे हमेशा समाज की उन्नति और होने वाले कार्यों में सहयोग देते रहेंगे।
TAGS Hot News