चेन्नई टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन ने लगाया करियर का छठा शतक, जडेजा के साथ मिलकर भारत को मुसीबत से निकाला

Post by: Rohit Nage

Chennai Test: Ravichandran Ashwin scored the sixth century of his career, along with Jadeja got India out of trouble.
  • जडेजा शतक के करीब, जयसवाल ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

चेन्नई, 19 सितंबर (हि.स.)। हरफनमौला रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं।

रविंचद्रन अश्विन ने लगाया अपने करियर का छठा शतक, जडेजा शतक के करीब

भारतीय टीम एक समय 144 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, इसके बाद अश्विन और जडेजा ने मोर्चा संभाला और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अश्विन ने इस दौरान 108 गेंदों पर शतक लगाया, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज और छठा शतक है, अश्विन साथ ही उनके करियर का छठा शतक भी है। अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की बदौलत 102 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसरी तरफ जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की बदौलत 86 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 227 गेंदों में 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

बांग्लादेश ने चुनी गेंदबाजी, भारत की खराब शुरुआत

इससे पहले बांग्लादेश ने हरी होने और तेज गेंदबाजों की मददगागर पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश को इसका फायदा भी मिला, जब हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा (06), शुभमन गिल (00) और विराट कोहली (06) को केवल 34 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज कर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया।

इसके बाद केएल से पहले 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत ने जयसवाल के साथ भारतीय पारी को संभाला, हालांकि लंच से ठीक पहले शादमान ने उनका कैच छोड़ा, नहीं तो भारत की मुश्किलें और बढ़ सकती थीं। दूसरी ओर जयसवाल सतर्क रहे और खराब गेंद को दूर रखा।

पंत और जयसवाल ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर भारत की स्थिति संभालने की कोशिश की। हालांकि 96 के कुल स्कोर पर पंत हसन महमूद का चौथा शिकार बने। एक तरफ से संभलकर खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जयसवाल 144 के कुल स्कोर पर नाहिद राना का शिकार बने। जयसवाल ने 56 रन बनाए। इसी स्कोर पर केएल राहुल भी 16 रन बनाकर हसन मिराज की गेंद पर आउट हुए।

यहां से अश्विन और जडेजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 195 रनों की साझेदारी कर भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 4, मेहदी हसन मिराज और नाहिद राना ने 1-1 विकेट लिया।

error: Content is protected !!