54 अन्तर्राज्यीय जाँच चौकिया बन्द
भोपाल। राज्य कृषि विपणन बोर्ड (State Agricultural Marketing Board) द्वारा प्रदेश की 259 कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से 7210 कृषकों को 55 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई है। मंडी बोर्ड द्वारा कृषकों के हित में कृषि उपज मंडियों द्वारा संचालित 54 अन्तर्राज्यीय जाँच चौकियों को बन्द कर दिया गया है।
राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त संचालक द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना (Chief Minister Krishak Jeevan Kalyan Yojana) अन्तर्गत विगत पाँच वर्षों में 2693 कृषकों को 50 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया है कि कृषि विपणन पुरस्कार (Agricultural Marketing Award) योजनान्तर्गत विगत पाँच वर्षों में 4517 कृषकों को 5 करोड़ 18 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं। मुख्यमंत्री कृषक भोजन योजनान्तर्गत प्रदेश की कृषि उपज मंडी समितियों में रियायती दर पर 5 रुपये प्रति थाली किसानों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मंडी फीस (Mandi Fees) की दर भी एक रुपये पचास पैसे से घटाकर पचास पैसे कर दी गई है।