बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज भोपाल (Bhopal) में आयोजित पत्रकार समागम (Patrakar Samagam) में प्रदेश के पत्रकारों के हित में अनेक घोषणाएं की हैं। उनकी घोषणा अनुसार भोपाल में पत्रकार भवन (Patrakar Bhavan) के नए स्वरूप में स्टेट मीडिया सेंटर (State Media Center) का निर्माण किया जाएगा। स्टेट मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के लिए सभागार की व्यवस्था भी की जाएगी।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Act) के लिए कमेटी का गठन जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की श्रद्धा निधि में भी वृद्धि की गई है। साथ ही बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) राशि भी बीते साल के बराबर उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आवास कर्ज की सीमा को 30 लाख तक बढ़ाया जाएगा। उनके सम्मान निधि को बढ़ाकर 20000 रुपए किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की पॉलिसी की राशि सरकार वहन करेगी। मालवीय नगर भोपाल (Malviya Nagar Bhopal) में पत्रकार भवन को नये स्वरूप में बनाएंगे, उसे स्टेट मीडिया सेन्टर के रूप में बनाएंगे। पत्रकारों के बैठने एवं चर्चा करने की व्यवस्था, लाइब्रेरी, कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए बनायी जाने वाली कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार सदस्य रहेंगे।

कमेटी द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । सीएम ने की ये बड़ी घोषणाएं बीमा कंपनी द्वारा इस साल प्रीमियम राशि में की गई 27 फीसद की वृद्धि की अतिरिक्त राशि राज्य सरकार भरेगी। 65 वर्ष से अधिक आयु वाले पत्रकारों एवं उनकी पत्नी के बीमा का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी। बीमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गई है। पत्रकारों और उनके आश्रितों के उपचार हेतु मिलने वाली आर्थिक राशि में वृद्धि की गई है। सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार की गई है। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई है। प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह दी जाने वाली सम्मान निधि 10 हजार से बढ़कर 20 हजार की गई है। सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार के निधन पर उनकी पत्नी को एकमुश्त 8 लाख की सहायता राशि मिलेगी।

भोपाल के मालवीय नगर में पत्रकार भवन, स्टेट मीडिया सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। पत्रकारों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी। अधिमान्य पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना में अधिकतम ऋण राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की जायेगी। अधिमान्य पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक लोन पर 5 त्न ब्याज अनुदान 5 साल के लिए राज्य सरकार भरेगी। छोटे शहरों एवं कस्बों के पत्रकारों को छोटे शहरों एवं कस्बों के पत्रकारों को आवश्यकतानुसार भोपाल में डिजिटल तकनीकी प्रशिक्षण माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहयोग से दिलाया जाएगा। इसकी संपूर्ण व्यवस्था जनसंपर्क विभाग द्वारा की जायेगी।

जिला स्तरों पर पत्रकारों की सोसायटी के लिए कॉलेनी हेतु जमीन आवंटन की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। पत्रकार सुरक्षा कानून बने इसके लिए हम तत्काल एक कमेटी का गठन करेंगे जिसमें सीनियर पत्रकार होंगे, यह कमेटी जो सुझाव देगी उसके आधार पर यह कानून बनाया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!