इटारसी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो एमपी अभियान के तहत पारंपरिक खेल पिट्टू को पुनर्जीवित करने की एक अनूठी पहल की गई। जयस्तंभ चौक पर आयोजित प्रोमो इवेंट में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने न केवल शिरकत की, बल्कि स्वयं मैदान में उतरकर पिट्टू खेलकर अपनी बचपन की यादों को ताज़ा किया।
विधायक ने गेंद मारकर याद किया बचपन
विधायक डॉ. शर्मा ने जब पिट्टू पर गेंद का सटीक निशाना लगाया, तो उपस्थित जनसमूह ने तालियों से उनका स्वागत किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि यह खेल हमारे संस्कारों और शारीरिक दक्षता का हिस्सा रहा है। वहीं, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा, हम सभी ने बचपन में यह खेल गलियों में खेला है। मध्य प्रदेश सरकार की यह पहल नई पीढ़ी को हमारी मिट्टी के खेलों से जोडऩे का गौरवशाली प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष ने नर्मदापुरम जिला पिट्टू एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक मालवीय, जिला सचिव मोहम्मद जाफर सिद्दीकी और कॉर्पोरेट देवेंद्र परिहार का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
ट्रायल की तारीख घोषित
जिला सचिव जाफर सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि 12 जनवरी से ब्लॉक स्तर की ट्रायल शुरू होगी। इसके पश्चात चयनित खिलाड़ी जिला, संभाग और फिर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस अवसर पर खेल विभाग से महेंद्र पचलानिया, कोच दीप सिंह ठाकुर, कृष्णा साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और आम नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पारंपरिक खेल का जमकर आनंद लिया।








