इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल में आज बच्चों ने उत्साह के साथ क्रिसमस डे का स्वागत किया। इस अवसर पर किंडर गार्टन के बच्चों ने उमंग गीत के साथ नृत्य किया।
सेंटा बने शिक्षकों ने बच्चों को टॉफी भेंट की और प्रभु ईशु की गाथा के साथ इस दिवस के महत्व को भी बताया। दिवस के उत्साह को बनाये रखने बच्चे आज अपने लंच बॉक्स में कैक लेकर आये और हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को इस बड़े दिन की बधाइयां प्रेषित की।