- – विद्यार्थियों ने लगाए खानपान और गेम्स के आकर्षक स्टॉल, अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक की सहभागिता
इटारसी। सरस्वती शिशु मंदिर, आर्यनगर में आज आनंद बाल मेला का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों को रचनात्मकता और प्रबंधन कौशल सिखाने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती सुधा अशोक शर्मा, डॉ. श्रीमती पूनम गोयल, श्रीमती वर्षा सुलभ जैन एवं श्रीमती रीमा संजीव अग्रवाल उपस्थित रहीं। मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खानपान और गेम्स के आकर्षक स्टॉल लगाए।
इन स्टॉलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रबंधन-कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस आनंद बाल मेले को सफल बनाने में विद्यालय समिति के अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष, डॉ. पंकज मणि पहारिया कोषाध्यक्ष, श्रीमती शुभ्रा विवेक चांडक सदस्य , अभिभावकों और शिक्षक परिवार की सक्रिय भागीदारी रही।






