इटारसी। बच्चों को सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करने और पर्वों का महत्व बताने क्रिसमस पर्व के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन साईं विद्या मंदिर में किया गया।
संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि स्कूल में नर्सरी व केजी के बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया और ड्राइंग शीट पर सेंटा क्लाज़ के मुखौटे बनाये व क्रिसमस ट्री में रंग भरे। इस अवसर पर बच्चों को क्रिसमस पर्व का महत्व बताया गया।