इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित रेनबो स्कूल के वार्षिक समारोह ‘स्पंदन’ में नर्सरी से हायर सेकेण्डरी तक के स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनोरंजक प्रस्तुतियां देकर पालकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पंकज चौरे, नगर पालिका परिषद इटारसी, शिव भारद्वाज, जिलाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, तन्मय वासल व जयकुमार जैन ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष प्रज्वलन और स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना गायन कर किया।
उपस्थित दर्शकों का स्वागत स्कूल की सभी शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। प्री- प्रायमरी के स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत मां-पापा को समर्पित नृत्य और चार्ली चैप्लिन स्टाइल डांस, प्रायमेरी से पहाड़ी नृत्य व छोटे छोटे तमाशे डांस, मिडिल व हाई स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत चंद्रयान की सफलता को समर्पित नृत्य नाटिका और हायर सैकंड्री क्लास के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कवि सम्मेलन ने खूब तालियां बटोरी।
स्वागत भाषण स्कूल संचालक नीलेश जैन ने व आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमति गुंजन जैन ने स्वलिखित कविता ‘आभार स्पंदन’ से किया। संचालन विनीत चौकसे व स्कूली बच्चों ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, समाज सेवी संस्था के सदस्य, पत्रकार, अभिभावक और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।