- – कलेक्टर की पहल पर नायब तहसीलदार, शिक्षा विभाग ने निकाला समस्या का समाधान
नर्मदापुरम। जिले के ग्राम आरी में वर्ष 2006 से शासकीय हाई स्कूल जाने के लिए पहुंच मार्ग नहीं था, जिससे स्कूल तक पहुंचने में बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जिसके कारण स्कूल पिछले 13 वर्षों से बंद पड़ा था। गत दिवस कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा समयसीमा बैठक में शिक्षा विभाग एवं नायब तहसीलदार माखननगर को निर्देशित किया कि मौके पर पहुंच कर उक्त समस्या के निराकरण के लिए ठोस कार्यवाही करें।
नायब तहसीलदार माखननगर नीरू जैन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की एवं स्कूल पहुंच मार्ग के लिए खेतों का सीमांकन करने के लिए खेत मालिकों को सहमत किया। नायब तहसीलदार माखननगर नीरू जैन ने बताया कि निजी भू स्वामी अनिता साहू एवं गौरव सेठ की सहमति के अनुरूप भू अभिलेख विभाग द्वारा ईटीएमएम रोवर मशीन से सीमांकन किया जिसके आधार पर 13 वर्षों से बंद विद्यालय तक पहुंच मार्ग तैयार कराया गया। ग्रामवासियों ने कलेक्टर की विशेष पहल पर लंबे समय से बंद पड़े विद्यालय को खुलवाने एवं स्कूल तक पहुंच मार्ग की सुविधा उपलब्ध करवाने में कलेक्टर एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।