इटारसी। मुस्कान संस्था इटारसी के बच्चों ने 19 जून को दो दिवसीय यात्रा पर उज्जैन पहुंचकर महाकाल बाबा के दर्शन किए। यह यात्रा बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रही, जिससे उनमें खासा उत्साह देखने को मिला।
बच्चों ने अपनी इस यात्रा के दौरान उदासीन आश्रम में एक दिन का विश्राम किया, जहां उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। एसडीएम प्रतीक राव ने बच्चों के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था कलेक्टर उज्जैन के माध्यम से करवाई, जिससे उन्हें सुगमतापूर्वक दर्शन का अवसर मिला। महाकाल बाबा के दर्शन के बाद बच्चों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय पल था।