मां नर्मदा स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

इटारसी। मां नर्मदा शिक्षा समूह द्वारा संचालित मां नर्मदा स्कूल का वार्षिकोत्सव अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा, एसी लोको शेड के सीनियर डीईई सचिन शर्मा, उनकी शिक्षाविद धर्मपत्नी श्वेता शर्मा और शासकीय उच्च मध्य विद्यालय जुझारपुर के प्राचार्य बीके पटेल द्वारा मां सरस्वती के श्री चरणों में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया।

इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति, सरस्वती वंदना एवं वेलकम डांस किया। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्य नेरित पटेल, संचालक अनिता अग्रवाल ने किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनके एकेडमिक परफॉर्मेंस एवं विभिन प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रदान किए। अतिथि सचिन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन में ही संस्कारों की नीव पड़ती है और व्यक्तित्व का निर्माण होता है। अतिथि समाजसेवी डा. राजेश शर्मा ने बताया कि व्यक्ति बाहर शांति और ईश्वर को ढूंढता है जबकि ईश्वर और शांति दोनों ही उसके अंदर विद्यमान होते हैं। इस तरह के उत्सव निरंतर होना चाहिए।

कार्यक्रम में भाजपा स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसायोजक संदेश पुरोहित, द्वारिकाधीश महिला मंडल संस्थापक हेमा पुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित, जिला मंत्री उमेश पटेल, स्कूल प्रबंधक कृति अग्रवाल, प्रज्ञान स्कूल संचालक दर्शन तिवारी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी एवं मनिता सिद्दीकी, बच्चों के पालक, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षा समूह का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक श्रीमती शहनाज नजमी एवं स्कूल शिक्षिका मुस्कान खान ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!