सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज नगर बंद, दोपहर बाद खेलेंगी दुकानें

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के विरोध में आज नगरबंद का आह्वान किया गया था। ज्यादातर व्यापारियों ने बंद के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछेक दुकानें खुलीं थीं, वे भी करणी सेना के सदस्यों के निवेदन के बाद बंद कर दी गईं।

आज सुबह से राजपूत करणी सेना के सदस्य एकत्र होकर बाजार में घूमे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में नारेबाजी की। करणी सेना के जित्तू राजपूत (Jittu Rajput) ने कहा कि हमारा बंद शांतिपूर्ण है और हमने कल नगर के व्यापारियों से जो निवेदन किया था, उसे समर्थन मिला है और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने बाजार में घूमकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी देने की मांग के नारे लगाये। उनकी यह भी मांग है कि इस घटना के पीछे कौन सी षड्यंत्रकारी शक्तियां हैं, उनका पता लगाया जाना चाहिए। उन्होंने घटना की सीबीआई (CBI) जांच की मांग भी की है। सभी ने दिवंगत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

इनको रखा बंद से मुक्त

राजपूत करणी सेना के गोल्डी बैस (Goldie Bass) ने बताया कि अतिआवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था। इस दौरान शैक्षणिक संस्था, मेडिकल दुकानें, अस्पताल, सब्जी मंडी, डेयरी जैसी जरूरी चीजों को बंद से मुक्त रखा गया था। हालांकि राजपूत करणी सेना का यह बंद भी दोपहर 2 बजे तक ही है, जैसा कि आमतौर पर इस शहर की परंपरा है। जब भी यहां बंद होता है, दो या तीन बजे तक ही होता है और सभी व्यापारी इसमें सहयोग देते हैं। इस बार भी राजपूत करणी सेना को व्यापारियों का पूर्ण सहयोग मिला है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!