स्वच्छता अभियान के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं: सखलेचा

Post by: Poonam Soni

मंत्री सखलेचा ने ग्राम सरोदा में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

भोपाल। स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) के अच्छे परिणाम अब देश को मिलने लगे हैं, स्वच्छता अभियान सफल रहा है, उक्त विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश के सुक्ष्म, लघु उद्यम मध्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (Minister of Technology Omprakash Sakhalecha) ने रविवार को सरोदा ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम पंचायत सरोदा के ग्राम जेतपुरा मे 6 लाख लागत के चारागाह विकास कार्य का भूमि-पूजन, रूपपुरा मे सामुदायिक हाल के समीप 6 लाख रुपए लागत के सीमेंट कंक्रीट से नाला निर्माण का भूमि-पूजन, 3 लाख लागत के स्वच्छता परिसर, सरोदा ग्राम पंचायत में ई कक्ष की स्थापना व नाला निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। क्षण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम नागदा के नागरिकों द्वारा तालाब निर्माण के लिये मंत्री सखलेचा से आग्रह किया उन्होंने कहा कि बारिश के बाद का संग्रहित पानी व्यर्थ बह कर राजस्थान चला जाता है ,उस पानी को रोकने हेतु नागदा में एक स्टाप डेम निर्माण कराया जाए। ग्राम आटा के नागरिकों द्वारा आटा घाट की मरम्मत एवं नवीन निर्माण कराए जाने आग्रह किया गया। मंत्री श्री सखलेचा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ को आटा और सकतपुरिया घाट निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने ओर परी

Leave a Comment

error: Content is protected !!