तवा बांध में बारिश की तैयारियां देखने पहुंची कलेक्टर

Post by: Rohit Nage

  • चीफ अभियंता के साथ फ्लड कंट्रोल की तैयारियों का लिया जायजा
  • निरीक्षण के दौरान बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या सामने आयी
  • एसडीएम इटारसी से बीएसएनएल अधिकारियों से बात करने के निर्देश

इटारसी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आज मानसून के दौरान अतिवृष्टि और बाढ़ के दौरान बांध से पानी छोडऩे तथा बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। वे तवा बांध पर पहुंचीं और वहां मौके पर सारी तैयारियां देखीं और अधिकारियों से सारी जानकारी ली।

कलेक्टर के साथ चीफ अभियंता आरआर मीणा, एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओ तवा एनके सूर्यवंशी सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने डेम पर पहुंचकर कंट्रोल रूम देखा, कार्यप्रणाली की जानकारी ली, गेट की टेस्टिंग हुई कि नहीं यह पूछा, बारिश के दौरान की जाने वाली सभी तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को सभी कार्य ठीक ढंग से पूर्ण करने निर्देशित किया।

इस दौरान बीएसएनएल के नेटवर्क और लैंडलाइन कनेक्शन में गड़बड़ी की समस्या सामने आने पर उन्होंने एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव को निर्देशित किया कि वे बीएसएनएल के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करायें। मानसून के दौरान टेलीफोन या मोबाइल नेटवर्क की कोई समस्या नहीं आये यह सुनिश्चित किया जाए।

बांध में आया 22 प्रतिशत पानी

अब तक मानसूनी सीजन में तवा बांध में 22.52 फीसद पानी आ चुका है, अभी आधे से ज्यादा मानसूनी सीजन शेष है और बांध में अपेक्षित पानी आ जाएगा, इसकी उम्मीद की जा रही है। आज शाम 4 बजे बांध का जलस्तर 1127.90 फीट पानी आ चुका था। बांध के कैचमेंट एरिया में अब तक 156.50 मिमी वर्षा हो चुकी है।

ऐसा रहेगा जलस्तर

  • 31 जुलाई तक बांध में 1158 फीट पानी रखना है
  • 15 अगस्त तक गवर्निंग लेबल 1160 फीट रहेगा
  • 31 अगस्त तक बांध में 1163 फीट पानी रखना है
  • 15 सितंबर तक पानी की मात्रा 1165 फीट निर्धारित है
  • 30 सितंबर तक बांध का अधिकतम जलस्तर 1166 रखना है

निर्धारित तिथियों के बाद यदि अधिक पानी होता है, और बारिश की स्थिति बनती है तो बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!