होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) ने शुक्रवार 9 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण(Strong room inspection) किया। उन्होंने कॉपिंग कोर्ट फीस, नोटरी टिकिट, एडेसिव, विभिन्न मूल्य वर्ग के ज्यूडिशियरी एवं नॉन ज्यूडिशियरी स्टांप, न्यायालय की बहुमूल्य संपत्तियों इत्यादि का अवलोकन कर भौतिक सत्यापन किया। कलेक्टर ने वरिष्ठ कोषालय अधिकारी को अप्रचलित मूल्य वर्ग के नॉन ज्यूडिशियरी स्टांप तथा इस वित्तीय वर्ष में 30 सितंबर तक बिक्री किए गए मुद्रांको के संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी राजेश ठाकुर(Senior Treasury Officer Rajesh Thakur,), खजांची अखिलेश सोनी(Cashier Akhilesh Soni), राजेश प्रधान(Rajesh Pradhan) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कोषालय संहिता के नियमनुसार वर्ष में दो बार जिलाधीश द्वारा कोषालय के दृढ़ कक्ष में स्थित मुद्रांको एवं बहुमूल्य संपत्तियों का भौतिक सत्यापन किया जाता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कलेक्टर सिंह ने किया कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com