यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें
कलेक्टर सिंह ने पचमढ़ी में चौरागढ़ व महादेव मंदिर का किया भ्रमण
होशंगाबाद। वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त पचमढ़ी के प्रमुख चौरागढ़ व महादेव मंदिर के पहुंच मार्ग की शीघ्र मरम्मत करें। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने सचिव महादेव मेला समिति व एसडीएम पिपरिया नितिन टाले को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने शनिवार को पचमढ़ी के चौरागढ़ व महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और महादेव मेला समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि मंदिर के आसपास के समूचे क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर पेयजल आदि की व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पचमढ़ी में आयोजित होने वाले मेले के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पिपरिया नितिन टाले, तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी सहित साडा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।