इटारसी। जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति निरंतर जारी हैं। जिनका किसानों को व्यवस्थित ढंग से वितरण कराया जा रहा है। नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Shri Neeraj Kumar Singh) द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण कार्य की निरंतर सघन मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार को इटारसी पहुंचकर यहां डबल लॉक गोदाम एवं एमपी एग्रो गोदाम का निरीक्षण कर उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना किसी परेशानी के किसानों को उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने इन केंद्रों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाकर खाद का वितरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी उपस्थित रहें।