सुखतवा। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा आज ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत तवा नगर के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता राजपूत के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
महाविद्यालय की टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवा नगर और शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवा नगर का दौरा किया। डॉ. वेद प्रकाश भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, नवीन शिक्षा नीति (NEP), वर्चुअल क्लासेज और कॉलेज में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ. सौरभ तिवारी ने विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और ई-प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। महाविद्यालय परिवार ने स्कूली विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर देखने के लिए आमंत्रित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य व करियर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. राधा आशीष पांडे, डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. सतीश ठाकरे, डॉ. मंजू मालवीय, डॉ. प्रवीण कुशवाहा, श्रीमती संध्या उपाध्याय, सुश्री जोशलिन, श्री राकेश अहिरवार और श्रीमती शकुन उपस्थित रहीं। वहीं, शासकीय विद्यालय तवा नगर का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।








