कमिश्नर ने मूंग उपार्जन केंद्रों में किसानों की शिकायत पर सर्वेयर पर एफआईआर के दिए निर्देश

Post by: Rohit Nage

  • – सहायक समिति प्रबंधक को भी निलंबित करने के निर्देश

नर्मदापुरम। कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग (Commissioner Narmadapuram Division) श्रीमन् शुक्ला (Shriman Shukla) ने गुरुवार को उपार्जन संबंधी अधिकारियों के साथ डोलरिया (Dolariya) और इटारसी (Itarsi) में खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डोलरिया के रघुवीर वेयर हाउस (Raghuveer Ware House) में निरीक्षण के दौरान मूंग खरीदी में लापरवाही और गुणवत्ता विहीन खरीदी पाए जाने पर सहायक समिति प्रबंधक संदीप सिंह राजपूत (Sandeep Singh Rajput) को निलंबित करने के निर्देश दिए।

मौके पर उपस्थित किसानों द्वारा केंद्र के सर्वेयर द्वारा उनकी उपज तुलवाने के लिए पैसे मांगने की शिकायत पर सर्वेयर आशीष रघुवंशी (Ashish Raghuvanshi) के खिलाफ एफआईआर (FIR) कराने की निर्देश मार्कफेड ( Markfed) को दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को केंद्र पर तत्काल स्लॉट बुकिंग रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीदी गई मूंग की स्वीकृति पत्रक जारी न करें और वेयरहाउस को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्यवाही की जाए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने इटारसी के ग्राम जमानी में एवरेस्ट वेयरहाउस में मूंग खरीदी का जायजा लिया।

उन्होंने खरीदी हुई भंडारित मूंग के बारदानों को खुलवाकर स्वयं गुणवत्ता का परीक्षण किया। गुणवत्ता विहीन खरीदी पाए जाने पर उन्होंने केंद्र के सर्वेयर गोस्वामी को हटाने और केंद्र पर स्लॉट बुकिंग रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र के समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि केंद्र पर मानक मापदंडों के अनुरूप खरीदी की जाए। खरीदी गई गुणवत्ताविहीन मूंग को चिन्हित कर शीघ्र अपग्रेड कराकर रिपोर्ट भेजें। कमिश्नर श्री शुक्ला ने खरीदी केंद्र हिमाद्री वेयरहाउस पवारखेड़ा और शिव शंकर वेयरहाउस इटारसी का भी निरीक्षण किया, जहां खरीदी सुचारू रूप से मिली। उन्होंने केंद्र पर मूंग बेचने आए किसानों से भी रूबरू चर्चा की। उन्होंने किसानों से पूछा कि मूंग खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आई।

उन्होंने मौके पर उपार्जन संबंधी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि मूंग खरीदी में किसानों को कोई असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। डोलरिया की किसान आशीष राजपूत द्वारा चने का भुगतान न होने की समस्या बताने पर कमिश्नर श्री शुक्ला ने अधिकारियों को किसान का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त जीसी दोहर, संयुक्त आयुक्त सहकारिता राकेश पांडे, उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक आरएस भदौरिया, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग वासुदेव दवांडे, जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!