---Advertisement---
Learn Tally Prime

आयुक्त नगरीय प्रशासन ने लिया स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी का जायजा

By
Last updated:
Follow Us

नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) में शहर की तैयारी का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल (Bhopal) से आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव (Nikunj Srivastava) द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर के सभी कार्यशील प्लांटों (Plants) का निरीक्षण किया।

उन्होंने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (Faecal Sludge Treatment Plant) मालाखेड़ी, शहर के बेस्ट सार्वजनिक शौचालय (Best Public Toilet), बस स्टैंड (Bus Stand) एवं गीले सूखे कचरे को पृथक्करण कार्य को, वार्ड नंबर 32 ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching Ground) में एमआरएफ मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (Material Recovery Facility) एवं जैविक खाद निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। साथ ही शहर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य वॉल पेंटिंग (Wall Painting) आदि का निरीक्षण किया एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी के लिए उचित निर्देश दिए एवं शहर की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा भी की ।
निरीक्षण दल के साथ प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया, कार्यपालन यंत्री रमेश चंद्र शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी, उपयंत्री विष्णु यादव, प्रतिमा बेलिया, आरुषि रिछारिया, प्रभारी सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी, स्वच्छता समन्वय सतीश यादव विशाल शर्मा मौजूद रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!