वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए समितिया गठित

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

होशंगाबाद। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने वेक्टर जनित रोग (vector borne diseases) नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापनीज एन्सेफेलाइटिस एवं कालाआजार आदि रोगो पर नियंत्रण के लिए जिला टॉस्क फोर्स एवं मलेरिया उन्मूलन के लिए मलेरिया एलीमिनेशन कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर तथा कमेटी में सदस्य सचिव जिला मलेरिया अधिकारी होंगे। कमेटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अधिकारी अनुसूचित जाति कल्याण, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, उप संचालक कृषि, जिला उद्योग अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला अधिकारी वन विभाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला अधिकारी पशु चिकित्सा, जिला अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, प्रभारी अधिकारी आईडीएसपी सदस्य होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!