बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़कर स्व रोजगार से जोड़ें

इटारसी। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) की शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण समिति (Education, Women and Child Welfare Committee) की सभापति नाजिया बेग (Chairman Nazia Baig) ने आज समिति की बैठक ली। बैठक में सदस्य पार्षद अमित विश्वास (Amit Vishwas), ज्योति राजकुमार बाबरिया (Jyoti Rajkumar Babaria), कन्हैयालाल मिहानी (Kanhaiyalal Mihani) मौजूद थे।

बैठक में नगरपालिका अधिकारियों में कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Sanjay Sohni), राजेंद्र शर्मा (Rajendra Sharma), सतीश मिश्रा (Satish Mishra) सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यालय अधीक्षक श्री सोहनी ने सभापति व सदस्यों का स्वागत किया। नगर पालिका अधिकारियों ने सभी सदस्यों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विशेष रूप से प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के संबंध में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी सभापति व अन्य सदस्यों को दी गई। बताया गया कि जिन लोगों ने पीएम स्वानिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए या अधिक रुपए का लोन लिया है, उन्हें पीएम स्व निधि समृद्धि योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत उनके परिवारों का डाटा तैयार किया जाना है।

इस डाटा के कलेक्ट होने के बाद इन परिवारों को 8 तरह की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसमें तीन तरह की पेंशन स्कीम, वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम, तमाम ऋण योजनाएं शामिल रहेंगी। एनयूएलएम के प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है जिसमें हितग्राही के परिवार की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होगी और उसे अन्य योजनाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगा। सभापति नाजिया बेग ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शहर के समस्त नागरिकों को उपलब्ध हो, इस तरह की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं स्व सहयता समूह से जुड़ें और शासन की योजनाओं का लाभ लें, यह इसकी सुनिश्चित किया जाए।

एक नजर में

  • पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर के 2913 नागरिकों को 3 करोड़ 55 लाख रुपए की लोन राशि अब तक दी जा चुकी है।
  • 118 महिला स्व सहायता समूह को 01 करोड़ 84 लाख रुपए राशि लोन दिया गया।
  • स्वरोजगार के लिए 311 युवाओं को 4 करोड़ 19 लाख रूपए की राशि दी गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!