मान्यता के चुनाव में तिरंगा झंडा यूनियन को विजय दिलाने रेलकर्मियों से संपर्क

Post by: Rohit Nage

Contact with railway workers to ensure victory of Tricolor Flag Union in the recognition elections.

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओंकार के नेतृत्व में आज सीएंडडब्ल्यूू सिक लाइन नयायार्ड में सैकड़ो रेलवे कर्मचारी से जनसंपर्क किया एवं आने वाले मान्यता के चुनाव में तिरंगे झंडे को विजय दिलाने के लिए सभी से आह्वान किया।

रेलवे कर्मचारियों ने लाल झंडा यूनियन को हराकर तिरंगा को जिताने का आह्वान किया। कर्मचारियों को बताया कि लालझंडा यूनियन ने देश के बड़े नेताओं और प्रशासन से मिलकर एनपीएस और यूपीएस को रेलवे कर्मचारियों के लिए लागू कराया, जबकि तिरंगा झंडा यूनियन ओल्ड पेंशन स्कीम दिलाने के लिए रेलवे कर्मचारियों के लिए लगातार लड़ रहा है। जहां गार्ड के लाइन बॉक्स की बात हो, तिरंगे झंडे ने पहले आवाज उठाई, उसके बाद रेल प्रशासन ने जागरूकता दिखाकर कोर्ट के आदेशानुसार अभी तक लाइन बॉक्स प्रारंभ है।

विगत दिनों महामंत्री अशोक शर्मा का लगातार इटारसी में जनसंपर्क और 15 अक्टूबर को मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने इटारसी की पांचों शाखों के साथ कोऑर्डिनेशन की मीटिंग की एवं बहुत जल्दी रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में जहां-जहां ट्रैकमैन कार्य करते हैं, लाइनों पर जाकर लाइन जनसंपर्क यात्रा ऑप्स बहाली के लिए निकलने का विचार किया गया। तिरंगा झंडा यूनियन के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओनकर, मनीष उमरिया, वीरेंद्र बड़ोदिया, पूनमचंद अमरोही, अशीष वर्मा, ऋतुराज, विशाल साहू व सैकड़ों महिला रेलवे कर्मचारी, सिक लाइन नयायार्ड में उपस्थित हुए। यह जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!