90 लाख से बनेगा पाथ-वे, निर्माण कार्य का भूमिपूजन कल कॉन्वेंट स्कूल के पास

Post by: Rohit Nage

Park will be built in Vyanktesh Nagar at a cost of Rs 56 lakh, Bhoomi Pujan will be done on December 1.

इटारसी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 90 लाख रुपए की लागत से पाथ-वे निर्माण कार्य शहर इटारसी में होना है। यह कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अवसंरचना विकास योजना के तहत होना है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि योजना का भूमिपूजन सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे। कार्यक्रम 16 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 3 बजे कॉन्वेंट स्कूल के पास इटारसी में होगा।

error: Content is protected !!