बर्ड फ्लू (Bird Flu) रोग पर निगरानी एवं बचाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बर्ड फ्लू (Bird Flu) रोग पर निगरानी एवं बचाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

सुहागपुर। अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर वंदना जाट ने शासन के निर्देशानुसार एवियन इनफ्लूएंजा रोग (Avian influenza disease) की आशंका के दृष्टिगत नवीन तहसील कार्यालय सोहागपुर में नियंत्रण कक्ष गठित किया है। जिसका दूरभाष नम्बर- 07575-278223 है।जो प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। स्थापित कंट्रोल रूम में शिफ्ट वार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई तथा दायित्व सौंपे गए हैं। जिनके द्वारा पक्षियों अथवा मुर्गियों में अप्राकृतिक/असामान्य/अज्ञात कारणों से मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल इसकी जानकारी पशुचिकित्सा विस्तार अधिकारी, सोहागपुर डॉ. श्री संजीव कुमार मालवीय, दूरभाष नम्बर 8109400386 को दी जाएगी। नियंत्रण कक्ष में शिक्षक माध्यमिक शाला एस.जे.एल. सोहागपुर श्री गोपाल धाकड़, सहायक शिक्षक माध्यमिक गांधी शाला, सोहागपुर सी.पी. साहू, सहायक शिक्षक प्राथमिक कन्या शाला, सोहागपुर श्री विमल हलधर, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला हीरापुर संतोष रघुवंशी की ड्यूटी लगाई गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!