Corona Curfew: सभी तरह के सामाजिक समारोह पर रहेगा प्रतिबंध

Post by: Poonam Soni

30 अप्रैल तक घर पर रहें, कोरोना को हराये

होशंगाबाद। अनुविभागीय दंडाधिकारी आदित्य रिछारिया (Sub-Divisional Magistrate Aditya Richaria) ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत 30 अप्रैल 2021 तक कोरना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू की अवधि में समस्त प्रकार के सामाजिक समारोह के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। शादी, उत्सव समारोह पर सार्वजनिक स्थानों यथा मैरिज हॉल, बारात घर, धर्मशाला आदि स्थलों पर आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी।

30 अप्रैल तक घर पर रहें, कोरोना को हराये
मुख्यमंत्री चौहान (#Cm Shivraj singh Chouhan)ने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर जारी संदेश में प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 30 अप्रैल तक घर पर ही रहने की अपील की है। कहा कि अपने गाँव, शहर, मोहल्ले या कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू लगाने का प्रण लें। यह प्रण लें कि 30 अप्रैल तक घर पर ही रहेंगे। यह युद्ध है, जिसे बाहर निकल कर नहीं, घर पर रहकर ही जीता जा सकता है। घर पर रहें और कोरोना को हराये।

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु भाप ले और आयुष काढ़ा का करें सेवन
जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेंद्र आर्य ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिदिन 3 से 5 बार आवश्यकता अनुसार भाप( भीमसेनी कपूर +अजवाइन अर्क समान मात्रा में मिलाकर 4- बूंद,+ 4-5 तुलसी पत्र 1gm हल्दी) लें एवं आयुष काढ़ा का सेवन करें।
इस वैश्विक महामारी में भाप हमारी श्वसन प्रणाली को दुरुस्त रखती है। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रातः काल प्रत्येक व्यक्ति प्राणायाम ध्यान, योग अपनी शक्ति अनुसार करें एवं नकारात्मक विचारों से दूरी बनाए रखें। उचित मार्गदर्शन के लिए अपने समीपस्थ आयुष औषधालय एवं आयुर्वेद चिकित्सालय से संपर्क करें। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वस्थ्य रहें एवं लोगों को भी स्वस्थ्य रखें। आयुर्वेद अपनाएं एवं स्वस्थ्य जीवन पाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!