रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मुहासा में स्थापित होगी काटन स्पिनिंग, होजरी, फेब्रिक निटिंग इकाई

– इकाई से नौ हजार व्यक्तियों को मिलेगा रोजगार
– मुख्यमंत्री से बेस्ट कॉर्पोरेशन के एमडी ने की भेंट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chohan) ने औद्योगिक निवेश का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विस्तार के लिए राज्य सरकार सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेगी। राज्य सरकार त्वरित कार्य और समय-सीमा में गतिविधियों के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से बेस्ट कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (Best Corporation Private Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) आर. राजकुमार ( R. Raj kumar) ने मंत्रालय में भेंट की। आर. राजकुमार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनका संस्थान मुहासा, होशंगाबाद (Muhasa Hoshangabad) में भी कॉटन स्पिनिंग (Cotton Spinning), होजरी (Hosiery), फेब्रिक निटिंग (Fabric Knitting) और वैट प्रोसेसिंग इकाई (Vat Processing Unit) स्थापित करेगा। इकाई में नौ हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भी उपस्थित थे।

बेस्ट कॉर्पोरेशन ने प्रदेश में अपना निवेश बढ़ाया

मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया कि बेस्ट कॉर्पोरेशन, उज्जैन (Ujjain) जिले में 11 एकड़ क्षेत्र में होजरी इकाई स्थापित कर रहा है। कॉर्पोरेशन की पूर्व में 60 करोड़ रुपए निवेश की योजना थी। राज्य सरकार की उद्योग मित्र नीति और प्रदेश के सहयोगी वातावरण को देखते हुए कॉर्पोरेशन अपना निवेश बढ़ा रहा है। इससे रोजगार सृजन भी अधिक होगा। संस्थान की ओर से 620 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की योजना है। इससे 9 हजार व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News