अभी तक 5762 हितग्राहियों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन
होशंगाबाद। बुधवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैचअप राउंड (Catch round) का आयोजन हुआ। आज जिले में 14 सत्र स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया गया। निजी अस्पताल सेंट जोसफ चिकित्सालय, होशंगाबाद के स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोविड-19 टीकाकरण किया गया। इसके अलावा जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के अन्तर्गत एन सी डी परिसर एवं जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय ईटारसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में इन सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रात: 9.00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ। प्रत्यके संस्थाओं में चिन्हित हितग्राहीयों को कोविड-19 वैक्सीन लगाये गई। जिन संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण किया गया उनमें आज होशंगाबाद में-130,बनखेडी में 44,पिपरिया में 35,सोहागपुर में 43, डोलरिया में 35, बाबई में 35,सिवनीमालवा में 15, ईटारसी में 45, सुखतवा में160, इस प्रकार जिले में कुल 542 हितग्राहीयों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में अभी तक 5762 हितग्राहीयो को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगाए जाने के पश्चात किसी भी हितग्राही द्वारा विपरित प्रभाव की शिकायत नही की गई। वैक्सीन लगाये जाने एवं लगने के पश्चात जिला प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित कोविड कन्द्रोल एवं कमान्ड सेन्टर द्वारा टोल फ्री नं. 1075 के माध्यम से जानकारी एवं सुझाव दिए जा रहे है।