इटारसी | खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का केंद्र बने स्थानीय बढ़ मैदान पर क्रिकेट महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस भव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पंडित पीयूष शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगर के खेल प्रेमी मौजूद रहे।
तैराकी प्रशिक्षण की घोषणा
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पं. पीयूष शर्मा ने खेल भावना को सर्वोपरि बताया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि, तवानगर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए तैराकी संघ 10 से 14 वर्ष के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेगा, ताकि वे भविष्य में राज्य स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकें।
पुरस्कार और पहला मुकाबला
आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की है। विजेता टीम को 21,000 रुपए नकद एवं ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 11,000 रूपये नकद एवं ट्रॉफी मिलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चीचा और नर्मदापुरम की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
कार्यक्रम में सरपंच शिव नारायण धुर्वे, उपसरपंच रविशंकर पासी, श्री तिवारी, डॉ. गणेश पटेल, कुलदीप शर्मा और सूरज नोरिया बतौर अतिथि उपस्थित रहे। खेल प्रमोटर बशारत खान ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में समिति संयोजक शुभम पटेल, पवन, सौरभ और रामसिंह का विशेष योगदान रहा है।








