युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पर अपराध दर्ज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विगत दिनों ताकू (Taku) के समीप पुल से कूदकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ आत्महत्या (Suicide) के लिए प्रेरित करने का प्रकरण केसला पुलिस (Kesla Police) ने दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को डराकर रुपए देनेे का दबाव बना रहा था। समीपस्थ ग्राम मेहरागाव (Village Mehragaon) निवासी मंजीत चौरे (Manjit Choure) ने विगत दिनों ताकू और केसला के बीच रेलवे पुल (Railway Bridge) से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था। इस मामले की जांच केसला पुलिस द्वारा की जा रही थी।

इस मामले में मृतक के पास से मिले सुसाईट नोट (Suicide Note) और परिजनों के कथन के अनुसार पुलिस ने मालवीय गंज (Malviya Ganj) निवासी अरुण भाट (Arun Bhat) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मृतक और अरुण भाट के बीच रुपयों का लेनदेन था। इसी के चलते वह मृतक को बार बार प्रताडि़त करता था। तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरुण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!