लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर क्राइसिस कमेटी ने एक बार फिर लिए निर्णय

Post by: Poonam Soni

डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय

होशंगाबाद। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 9 अप्रैल सांय 6:00 से 12 अप्रैल 2021 को प्रातः 6:00 बजे तक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा। जिले में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार लॉकडाउन प्रभावी होगा।यह निर्णय शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (District Crisis Management Group) की बैठक में लिए गए। कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में  डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक होशंगाबाद डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad), विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा (MLA Seoni Malwa Prem Shankar Verma), मनोहर बड़ानी, गोपाल प्रसाद खड्डर, सेवादार हरभजन सिंह, हाफिज अशफ़ाक, अपर कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali), एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria) उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक कार्य अथवा चिकित्सीय कार्य के अलावा लोगों का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। जिले में नगरीय क्षेत्रों में स्थित समस्त दुकानें/ व्यवसायिक प्रतिष्ठान रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक आयोजन जुलूस, रैलियां, धरना प्रदर्शन, सामूहिक भोज, खेलकूद ,मनोरंजन अकादमी, सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम एवं समामेलनों पर प्रतिबंध रहेगा।

सामाजिक /शैक्षणिक/ खेल/ मनोरंजन /सांस्कृतिक/ राजनीतिक/ धार्मिक इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन बंद स्थानों में हॉल की क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत किंतु 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी की अनुमति से किए जा सकेंगे। शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति तथा उठावना, मृत्यु भोज कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। रेस्टोरेंट / भोजनालय/ होटल में बैठकर खाने पर प्रतिबन्ध रहेगा, परंतु टेकअवे भोजन प्रदाय किया जा सकेगा। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्यदिवस सप्ताह में पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए जाते है। शनिवार एवं रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगें। पांच कार्यदिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः दस बजे से सांय छह बजे तक नियत होगा।

विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की जाए। इस संबंध में आवश्यक निर्णय लिए जाएं ताकि आमजन और अधिक सावधानी एवं सतर्कता बरतें। डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा आग्रह किया गया कि वे व्यक्ति जो अपनी कोरोना जांच करवाते हैं, वे रिपोर्ट आने की अवधि तक अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहें। जिससे संक्रमण का प्रसार ना हो पाएं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!