आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर शासकीय कन्या महाविद्यालय (Girls College Itarsi) में साईकिल रैली का आयोजन किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में काॅलेज के प्राध्यापक, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों की सहभागिता रही। इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण रैली निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल परिसर पहुंची। दांडी मार्च की वर्षगांठ पर आयोजित इस साइकिल रैली में शामिल छात्राओं के देशभक्ति के नारों से आसमान गुंजायमान रहा। इस दौरान शहर के आम नागरिकों में भी देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इस अवसर पर साइकिल सवार के रूप में रैली में शामिल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा ने बताया कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वाधीनता सेनानियों के अमर बलिदान से अवगत कराना है। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी पूनम साहू ने कार्यक्रम में छात्राओं की सहभागिता व अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर डॉ श्रीराम निवारिया, डॉ हरप्रीत रंधावा, डॉ संजय आर्य, डॉ मुकेश विष्ट, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, डॉ मुकेश कटकवार, प्रियंका भट्ट सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!