शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सीपीई (CPE) में भी चल रही है रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी

इटारसी। केन्द्रीय परीक्षण संस्थान (central testing institute) 18 नवंबर 2021 को अपने 50 वे स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय सेना में प्रयोग होने वाले तोप और अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी सीपीई के साहनी स्टेडियम में लगायी गयी है।
इस प्रदर्शन में स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राएं व जनसामान्य को भारतीय सेना में प्रयोग किये जाने वाले तोप एवं अन्य उपकरण को अपनी आंखों से देखकर सेना की क्षमता व ताकत पर गर्व करने का अवसर मिल रहा है। प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक चलेगी। यहां सुबह 9 से शाम 4 बजे तक एवं 19 को प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक जन सामान्य पहुंचकर इसका लाभ ले सकते हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने वर्चुअल मोड में किया था। यहां संस्थान के कमांडेंट मेजर जनरल एसएस राजन (Commandant Major General SS Rajan), कर्नन प्रशासन, कर्नल प्रेम कुमार यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पाल पी जार्ज एवं संस्थान में कार्यरत सेना के नौजवान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सीपीई के तकनीकि क्षेत्र ताकू में भारतीय सेना (Indian Army) में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के शस्त्र, उपकरण एवं गोला-बारूद का परीक्षण किया जाता है तथा सफल परीक्षण के उपरांत ही भारतीय सेना को उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं। इस प्रदर्शनी में आधुनिक परिष्कृत शस्त्र यंत्र जैसे 81 एमएम मोर्टार, 120एमएम मोर्टार, 160 एमएम मोर्टार, 105एमएम एलएफजी, 105 एमएम आईएफजी, 130 एमएम गन, सारंग गन, बोफोर्स एवं विभिन्न प्रकार के गोला बारूद के मॉडल सजाये हैं।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!