इटारसी। राज्य शिक्षक संघ (State Teachers Association) का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डीपीसी एसएस बिसेन (SS Bisen) से मिला एवं जिले में लंबित समस्याओं से अवगत कराया तथा कलेक्टर (Collector) के नाम ज्ञापन भी सौंपा। संघ ने मांग की है कि प्रतिनियुक्ति में गए समस्त कर्मचारियों (सीएसी, बीएसी, बीआर सीसी) एवं शिक्षकों का एनपीएस (NPS) मैटर जो की शिक्षकों की तुलना में उनके एनपीएस की राशि लगभग 2 से 3 लाख का अंतर आ रहा है।
प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों की राशि (2 से 3 लाख) कम प्रदर्शित हो रही है, कार्यालयों द्वारा चालान से जमा होने वाली राशि समय पर जमा नहीं की जाती है जिससे सेवानिवृति होने पर एनपीएस की राशि कम मिलेगी। जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में जन शिक्षकों को विगत कई माहों से मॉनिटरिंग भत्ता नहीं दिया, इसे अविलंब दिया जाए, राज्य शिक्षा सेवा के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को 12 एवं 24 वर्ष पूर्ण करने पर क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाए, अभी भी कई ब्लॉकों में संकुल/बीईओ स्तर पर कार्यवाही लंबित हैं। उच्च शिक्षक पर नियुक्ति हेतु उच्च परीक्षा पास हुए शिक्षकों को पुरानी अनुमति की कॉपी अनिवार्यता समाप्त की जाए, जिले में आनन्द उत्सव कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा व्यय 15000 की राशि का भुगतान कराया जाए जो की कई महीनों से लंबित है।
सातवे वेतनमान की एवं एरियर की लंबित राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। सभी बिन्दुओं को डीईओ ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल चार सदस्यीय टीम गठित कर पिपरिया (Pipariya), बनखेड़ी (Bankhedi), सिवनी मालवा (Seoni Malwa) बीआरसी, लेखापाल को डीईओ ऑफिस में ड्यूटी के आदेश किए। और समय सीमा में समस्या हल करके बताने को कहा। संघ के ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही के लिए डीईओ का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उमेश ठाकुर (Umesh Thakur) एवं गजेन्द्र बछले (Gajendra Bachle) भी उपस्थित रहे।