विचार गोष्ठी में आयी मांग, केसला ब्लॉक में लगे बिरसा मुंडा की प्रतिमा

विचार गोष्ठी में आयी मांग, केसला ब्लॉक में लगे बिरसा मुंडा की प्रतिमा

इटारसी। आज केसला आदिवासी ब्लॉक (Kesla Tribal Block) में समस्त आदिवासी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठों के साथ युवाओं ने आगामी कार्यक्रमों में विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में एक बार फिर विधानसभा क्षेत्र को आदिवासी समाज के लिए आरक्षित करने को लेकर फिर मांग उठी।

समाज के युवा आकाश कुशराम (Akash Kushram) ने बताया कि बिरसा मुंडा (Birsa Munda) प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, आरक्षित विधानसभा के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक केसला में संग्रहालय होना चाहिए जैसे भोपाल (Bhopal) में स्थित है। आदिवासी चाहते हैं कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की जाए। फागराम (Phagram) ने कहा कि आदिवासी ब्लॉकों में संग्रहालय हो, साथ ही वन संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। युवा पार्षद राहुल प्रधान (Rahul Pradhan) ने कहा कि आदिवासी बहुल ब्लॉक केसला में आदिवासियों की सांस्कृतिक चीजें उकेरी जाएं, भगवान बिरसा मुंडा की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाए। आदिवासी नेत्री तारा बरकड़े (Tara Barkade) ने आदिवासी समुदायिक भवन की बात रखी।

उन्होंने कहा कि समस्त सामाजिक जनप्रतिनिधियों एवं सहयोगी संगठनों की मदद से हमें भवन निर्माण करना चाहिए। तिलक सिंदूर समिति अध्यक्ष बलदेव टेकाम (Baldev Tekam) ने जागरूकता का संदेश दिया। विजय कांवरे ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर हमें विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है, उन्होंने दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की आवश्यकता बतायी और बैठक में आए समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।

रजत मर्सकोले एवं पुरुषोत्तम धुर्वे ने रोजगार और व्यवसाय के लिए मार्गदर्शित किया। बिरसा मुंडा सोसाइटी के सचिव अंकित कुमरे ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से हम लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे। बैठक में पूर्व सरपंच पप्पू परते, विनोद मर्सकोले, शुभम कलमे, सरपंच राघवेंद्र, उपसरपंच मोहन पंद्राम, विनोद वाडिवा मीडिया प्रभारी, अंकित युवने बृज उईके, अशीष गज्जाम, सचिन, नारायण चौहान, गोविंद मर्सकोले, शुभम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!