इटारसी। भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) के खिलाफ आज कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सिटी थाने में दिया है।
कांग्रेस ने बताया कि ग्राम कलखेड़ा में कांग्रेसियों को धमकाते हुए शर्मा ने कहा था कि कांग्रेसी अगर यहां आये तो उनके घुटने तोड़ दिए जाएं। एक विधायक ने यह बात जनता के बीच में कही जो लोक शान्ति को भंग करने जैसा है। नगर कांग्रेस कमेटी व सभी कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस सचिव राहुल दुबे (District Congress Secretary Rahul Dubey) के नेतृत्व में थाना प्रभारी इटारसी को एक ज्ञापन सौंपकर रामेश्वर शर्मा पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर की मांग की।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विधायक रामेश्वर शर्मा हमेशा ही विवादित बयान देते है। एक जनप्रतिनिधि द्वारा सार्वजनिक रूप से घुटने तोड़ देने की धमकी देना अपराध है। जनता को भड़काना भी लोक शान्ति को भंग करना है। इन पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मोहन झलिया, नगर अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ राम शंकर सोनकर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शेष मेहरा, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग लाली परमजीत सिंघ सलूजा, अजय मिश्रा, शंकर परदेशी, नगर महामंत्री मुकेश पिंकी शर्मा, जिला कांग्रेस सचिव अतुल तिवारी, जिला संगठन शेख़ रफीक पक्कू, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मयूर जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस गोल्डी बेस, ओमप्रकाश साकल्ले, श्याम गौर, दिन्नू मास्साब, देवी मालवीय, संजय विंडोले, अनूप गांचले, केशव शर्मा, सौम्य दुबे, अमल सरकार, अनूप जैन, ओमकार चौधरी, नर्मदाप्रसाद रैकवार सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पर एफआईआर की मांग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com