सजप की बैठक में किसानों को एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग

Post by: Aakash Katare

रीतेश राठौर, केसला। राजनारायण सुनील स्मृति भवन, केसला नर्मदापुरम परिसर में किसान मजदूर परिषद की दो दिवसीय बैठक स में वक्ताओं ने समाजवादी जन परिषद् के पूर्व महासचिव सुनील द्वारा समय-समय पर किसानों के ऊपर आने वाले संकटों के प्रति किये गए आगाह को फलीभूत होते दुष्प्रभावो का स्मरण किया ।

बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ पूर्ण सहमति व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारन्टी देने की मांग को सर्वसम्मति से दोहराया। इसके अतिरिक्त खेती किसानी में लगे किसानों के श्रम को कुशल श्रम की दर्जा देने की मांग की गई। बैठक में किसान मजदूर परिषद के विस्तार पर विचार विमर्श करने की कार्ययोजना बनाने के साथ आगामी 30 मार्च को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर होने वाले संसद मार्च में किसान मजदूर परिषद का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय किया।

बैठक में पांच राज्यों उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में उड़ीसा से साथी लिंगराज आजाद बिहार से परिषद् के महासचिव नीरज सिंह व यशवंत सिंह, उ.प्र. से किसान मजदूर परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र, सजप के संगठन सचिव अफलातून, विक्रमा मौर्य, राम केवल चौहान, चंचल मुखर्जी, महाराष्ट्र से सजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान मजदूर परिषउ की पदेन सदस्य निशा शिवूरकर, शिवाजी गायकवाड़, मप्र के फागराम, राजेन्द्र गढ़वाल, गुलिया बाई, विस्तोरी, मोतीराम तेकाम आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!