सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अटल पार्क के पश्चिम दिशा का मुख्य द्वार खोलने की मांग

इटारसी। नगर के मध्य में स्थित अटल पार्क (Atal Park) के तीन में से दो गेट (Gate) बंद हैं, जो एक गेट खुला है, वहां ट्रैफिक बहुत अधिक होता है। इससे न सिर्फ राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि पार्क आने वाले भी परेशान होते हैं। उत्तर दिशा का गेट खुला है और वहां पर भी चौपाटी वाले उसे गेट के दोनों तरफ धमाचौकड़ी करते हैं।

जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) के सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani) ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा (Chief Municipality Officer Ritu Mehra) से अनुरोध किया है कि एक ही गेट होने के कारण उत्तर दिशा में पार्क में आने जाने वालों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है और चौपाटी वाले बहुत परेशान करते हैं। यह गेट खुला रहे, उसके अलावा पश्चिम दिशा में अग्रवाल हार्डवेयर के सामने का जो गेट है, उसे भी तत्काल खोला जाए ताकि अटल पार्क में आने वाले नागरिकों को सुविधा मिल सके।

कन्हैया गुरयानी ने चेतावनी दी है कि यदि नगर पालिका ने तत्काल इस पर कार्रवाई नहीं की तो नगर के हॉकी खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अटल पार्क में आने वाले व्यक्ति बंद गेट के सामने धरना देंगे। उन्होंने कहा कि यह नौबत नहीं आए उसके पहले ही इस गेट को खोल दिया जाना चाहिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!