लोजपा ने की यातायात थाना Traffic Thana खोलने की मांग

लोजपा ने की यातायात थाना Traffic Thana खोलने की मांग

अपर कलेक्टर भारती मरावी को सौंपा ज्ञापन

इटारसी। शहर में बढ़ रहे यातायात traffic के चलते व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने एवं हो रही दुर्घटनाओं Accidents से बचाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी  Lok Janshakti Party द्वारा यातायात थाना Traffic station खोलने एवं मुख्य स्थानों पर कैमरे लगवाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर भारती मरावी को सौंपा।

लोजपा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुणाल पासवान District Vice President Arvind Kunal Paswan  ने कहा कि इटारसी नगर यातायात की दृष्टि से मुख्य नगर है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ आसपास के कई ग्रामीण एवं शहरी बाईपास मार्ग यहां से होकर निकलते हैं। शहर में एक ही छोटी यातायात चौकी है। यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु शहर में एक यातायात थाना खोले जाने की आवश्यकता है एवं मुख्य स्थानों पर कैमरे भी लगने चाहिए। इसलिए हमारी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से शासन से जनहित में यातायात थाना खोलने तथा कैमरे लगवाने की मांग की है, जिससे यातायात पुलिस को भी काफी सहूलियत होगी और आम नागरिकों को भी यातायात संबंधी कार्य एवं सूचना का आदान प्रदान हो सकेगा साथ ही कैमरे लगने से यातायात एवं दुर्घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। ज्ञापन देते समय युवा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोयल Youth District President Laxminarayan Goyal, शिवम कश्यप Shivam Kashyap, परवेज खान बंटी Parvez Khan Bunty, शुभम सराठे, हर्षित बतरा उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!