नर्मदापुरम। सातवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day) के उपलक्ष्य में जिला आयुष कार्यालय (District Ayush Office), जिला आयुर्वेद चिकित्सालय (District Ayurveda Hospital), आयुष विंग (Ayush Wing) एवं जिले की समस्त आयुर्वेद (Ayurveda), होम्योपैथी (Homeopathy) एवं यूनानी संस्थाओं (Unani Institutions) में धन्वंतरी जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर हर-दिन हर-घर आयुर्वेद थीम पर भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना की गई। संस्थाओं में निशुल्क औषधि वितरण कर आयुर्वेद के नवरत्न एवं आयुर्वेद अनुसार रितुचर्या और योगाभ्यास के बारे में तथा स्वस्थ रहने के तरीके की जानकारी उपस्थित जनमानस को दी गई। इस दौरान लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। साथ ही आयुष क्योर एप डाउनलोड (Ayush Cure App Download) कराने के लिए जागरूक भी किया।