श्रद्धालुओं को नर्मदा के घाटों पर मिलेंगे आटे के दीये

Post by: Rohit Nage

Devotees will get lamps made of flour at the ghats of Narmada.
  • मां नर्मदा को प्रदूषण बचाने नगरपालिका की पहल

नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगरपालिका द्वारा सभी वार्डों में जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर के वार्ड नंबर 02 में अभियान चलाकर लोगों को कचरा अलग अलग रखने तथा घाटों पर पॉलिथिन प्रतिबंधित होने की जानकारी दी गई।

अब घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए आटे के दीए मिलेंगे। अलग अलग रखें कचरा स्वच्छ निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यक्रम तेज गति से चलाए जा रहे हैं। वार्ड नंबर 02 में नागरिकों को सूखा और गीला कचरा अलग अलग रखने तथा हानिकारक कचरे के बारे में जानकारी दी गई। नपा की टीम सहित सतीश यादव द्वारा नागरिकों को समझाइश दी जा रही है। घाटों पर मिलेंगे आटे दिए स्वच्छता प्रभारी प्रतिमा बेलिया ने बताया कि अब घाटों पर सिर्फ आटे के दिए मिलेंगे। मां नर्मदा के घाटों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नगरपालिका द्वारा स्थानीय दुकानदारों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

घाटों पर पालिथिन पूर्णत: प्रतिबंधित की गई है। आटे के दिए से दीपदान करने पर मां नर्मदा प्रदूषित भी नहीं होगी और दिए का उपयोग मछली के आहार के रूप हो जाएगा। कचरे का निपटान कर रहे हैं मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम हेतु नपा की स्वच्छता टीम को निर्देशित कर दिया गया है। नागरिकों को सूखा और गीला कचरा, साथ ही हानिकारक कचरा अलग अलग करने की समझाइश दी जा रही है। नागरिकों में जनजागरूकता आ रही है नागरिक अब कचरा वाहन का इंतजार करने लगे हैं।

नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं। नपा की टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 01 बनाने में सहयोग करें। मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए घाटों पर स्थित दुकानदारों को आटे के दीए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!